काठमांडू:अपनी सादे जीवन शैली के लिए जाने जाने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के पास संपत्ति के नाम पर केवल दो मोबाइल फोन हैं. पीएम की संपत्ति का विवरण प्रपत्र भर रहे अधिकारी दुविधा में हैं कि कोइराला के पास इस प्रपत्र में भरने के लिए कोई जानकारी नहीं है.
सचिव बसंत गौतम ने कहा, ‘ कोइराला के पास घर या जमीन नहीं है और उन्होंने किसी कंपनी के शेयर में भी धन निवेश नहीं किया है. गौतम ने कहा कि कोइराला के पास केवल दो मोबाइल फोन हैं. मोबाइल फोन का संपत्ति के तौर पर जिक्र नहीं किया जा सकता. इसलिए कठिनाई यह है कि इस प्रपत्र को कैसे भरा जाये.