कुआलालंपुर: आठ दिन पहले लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के चालक दल और यात्रियों पर जांच केन्द्रित करने की मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक की घोषणा के कुछ ही देर बाद पुलिस आज लापता विमान के कैप्टन जहारी अहमद शाह के घर पहुंची.
अधिकारियों ने बताया कि दो पुलिस अधिकारी उपनगर शाह आलम स्थित 53 वर्षीय कैप्टन जहारी के घर गए. बताया जाता है कि 18,365 उडान घंटे के तजुर्बे वाले जहारी एक विमान प्रशिक्षक भी हैं.
आठ मार्च को विमान के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद से जहारी सुर्खियों में हैं. उनके घर से एक फ्लाइट स्टिमुलेटर पाए जाने पर मीडिया में सवाल खडे किए गए थे. नजीब ने कहा कि लापता ‘‘विमान पर मौजूद किसी ने’’ विमान की संचार प्रणाली और ट्रांसपौंडर बंद कर दिया था. नजीब यह कहते कहते रह गए कि विमान का अपहरण हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम उपग्रह संचार 8 मार्च को (स्थानीय समयानुसार) 8.11 पर हुआ था.’’ नजीब का इशारा इस बात की तरफ था कि संपर्क खो देने के बाद विमान साढे सात घंटे आकाश में था.