इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए आज अदालत में पेश नहीं हुए. एक विशेष अदालत उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही है. 70 वर्षीय मुशर्रफ के पेश नहीं होने के बाद विशेष अदालत ने अपना निर्णय दोपहर बाद के लिए सुरक्षित रख लिया.
मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सुरक्षा चिंताओं के कारण मुशर्रफ का अदालत में पेश होना बहुत मुश्किल होगा. सुरक्षा अलर्ट के मुताबिक, पंजाब के गर्वनर रहे सलमान तासीर की तरह मुशर्रफ को उनके खुद के संरक्षकों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी 1600 सुरक्षाकर्मियों की जांच की जाएगी और इसमें कुछ सप्ताह का समय लगेगा.’’
कसूरी ने यह भी दावा किया कि मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमे के मामले पर सरकार और सेना की सोच एक नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.