13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराची में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हिंसा में 12 लोगों की मौत

कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में एक गिरोह के नेता के भाई की हत्या के बाद प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच आज हुई हिंसा में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गये. कराची के लयारी इलाके में पुलिस और […]

कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में एक गिरोह के नेता के भाई की हत्या के बाद प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच आज हुई हिंसा में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गये.

कराची के लयारी इलाके में पुलिस और रेंजर्स के कर्मियों के संयुक्त अभियान में गफ्फार जिक्री के भाई शिराज जिक्री की हत्या हो गई थी.इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और लयारी के झाट पार बाजार में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों ने स्वचालित हथियारों और हथगोलों से एक दूसरे पर हमला किया.

अधिकारियों ने बताया कि हथगोलों के तीन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें पांच महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल हैं. इस दौरान 30 से अधिक लोग घायल हो गए.कराची के लयारी इलाके में लोग दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच आपसी लड़ाई से त्रस्त है.इलाके में दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहे और लोग अपने घरों के भीतर ही रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें