कीव:रुस ने कहा है कि वह यूक्रेन समस्या का बातचीत से समाधान निकाले जाने के अमेरिकी योजना के संदर्भ में जवाबी प्रस्ताव तैयार कर रहा है, साथ ही नई पश्चिम समर्थित सरकार को अस्वीकार्य करार देते हुए दावा किया कि रुस के प्रति झुकाव रखने वाले देश के हिस्सों को अराजकता की स्थिति में छोड़ दिया गया है.
क्रेमलिन की यह पहल ऐसे समय में सामने आई है जब रुसी सैनिकों ने क्रिमिया पर एक सप्ताह से कम समय में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है जब सामरिक दृष्टि से यह महत्वपूर्ण क्षेत्र इस बात पर जनमत संग्रह करा रहा है कि क्या वह यूक्रेन से अलग हो जाए और रुस का हिस्सा बन जाए. रुस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी का प्रस्ताव ‘उपयुक्त नहीं’ है क्योंकि उन्होंने तख्तापलट से उत्पन्न स्थिति को शुरुआती विषय के रुप में उठाया जो यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थन राष्ट्रपति के हटने से संबंधित था.
केरी से प्राप्त दस्तावेज का उल्लेख करते हुए लावरोव ने कहा, ‘‘ स्पष्ट तौर पर यह हमारी ओर से कई सवाल खड़े करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रत्येक विषय कथित रुस और यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में कहा गया है.’’ उन्होंने कहा कि केरी ने स्थिति पर चर्चा के लिए मास्को की यात्र में देरी की और रुस ने अपने स्तर पर प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय किया है. बहरहाल, वाशिंगटन में विदेश विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रुस की ओर से अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा से बातचीत से समधान निकालने की संभावनाओं को धक्का लगा है.