कुआलालंपुर: मलेशिया के विमान के लापता होने का रहस्य आज और गहरा गया क्योंकि उसका पता लगाने के लिए प्रयासरत बहुराष्ट्रीय खोज दल दो दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक कोई मलबा नहीं ढूंढ़ पाया. विमान में 239 लोग सवार थे. जैसे जैसे वक्त बीत रहा है विमान में सवार लोगों के परिजनों की उम्मीद भी कम होती जा रही है.
मलेशिया के नागर विमानन विभाग के प्रमुख अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हमें ऐसा कुछ नहीं मिला है जो विमान से संबंधित वस्तु प्रतीत होती हो.’’ बीजिंग जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के विमान..बोइंग 777..200 उड़ान एमएच 370 में पांच भारतीय, भारतीय मूल के एक कनाडाई व्यक्ति सहित 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारी अपहरण की संभावना सहित उन ‘सभी कोणों’ और पहलुओं को देख रहे हैं जिनके चलते विमान लापता हुआ.
मलेशिया ने विमान के लापता होने के मामले में कल आतंकी घटना से संबंधित जांच शुरु कर दी. यह विमान शुक्रवार की अर्धरात्रि कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे बाद अचानक रडार से अदृश्य हो गया था.अलग अलग कोण को लेकर जांच तब शुरु की गई जब यह पाया गया कि दो यात्री चुराए गए पासपोर्ट के आधार पर विमान में सवार हुए थे. प्रारंभिक जांच में भी संकेत मिला है कि विमान शायद वापस लौट गया होगा.