9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल युद्ध के वक्त अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था,जल्दी छोड़ें भारत की जमीन

इस्लामाबाद: कार‍गिल युद्ध, 1999 के दौर में अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत रियाज खोखर ने आज यहां कहा कि, युद्ध के दौर में अमेरिका ने इस्लामाबाद को संदेश भेजा था, भारत पगलाया जा रहा है. कृपया जिन क्षेत्रों पर आपने कब्जा किया है वहां से हट जाएं. पाकिस्तानी सैनिकों के नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ […]

इस्लामाबाद: कार‍गिल युद्ध, 1999 के दौर में अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत रियाज खोखर ने आज यहां कहा कि, युद्ध के दौर में अमेरिका ने इस्लामाबाद को संदेश भेजा था, भारत पगलाया जा रहा है. कृपया जिन क्षेत्रों पर आपने कब्जा किया है वहां से हट जाएं. पाकिस्तानी सैनिकों के नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के करीब 15 साल बाद यह मुद्दा इस्लामाबाद साहित्य महोत्सव में उठा.

वार्ता सत्र में पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव खोखर और पूर्व राजदूत तारिक उस्मान हैदर और पत्रकार नसीम जेहरा सहित सभी वक्ताओं ने युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर खुलकर अपने विचार रखे. तीनों वक्ताओं ने माना कि इस युद्ध को टाला जा सकता था. खोखर ने करगिल युद्ध पर अमेरिकी की प्रतिक्रिया के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, ‘‘इसे टाला जा सकता था. (अमेरिकी) विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे फोन किया था और कहा था कि जिन क्षेत्रों पर हमने कब्जा किया है वहां से हट जाएं.’’ खोखर ने कहा कि पाकिस्तान की सबसे बडी असफलता यह रही कि वह विश्वसनीय साख विकसित नहीं कर सका. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें एक गैर जिम्मेदार देश के रुप में देखा गया.’’ उन्होंने कहा कि सेना में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को युद्ध के विषय में समुचित जानकारी दी गयी थी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यदि पाकिस्तान पीछे नहीं हटता तो युद्ध का क्षेत्र बडा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें