न्यूयार्क : अमेरिका में संघीय नियामक ने भेदिया कारोबार योजना को लेकर दो भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों समेत छह लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इन लोगों पर गोपनीय सूचनाओं से 3 लाख डॉलर की कमाई करने का आरोप है.
सुकेन शाह और उनके भाई शिमूल शाह ने मार्च 2011 में जीएसआई कॉमर्स नाम की ई-कॉमर्स कंपनी के वाणिज्य विपणन प्रभाग के सीईओ क्रिस्टोफर सारीडैकिस से कंपनी के ई-बे द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण से जुडी गोपनीय जानकारी हासिल की.
प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के संघीय नियामक ने आरोप लगाया कि सारीडैकिस ने अपने डॉक्टर मित्र सुकेन शाह को ई-बे कंपनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद समझौते से जुडी गोपनीय जानकारी दी. शाह ने भेदिया कारोबार से 9,838 डॉलर कमाये और यह गोपनीय सूचना अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति को दी.