काबुल: एक अमेरिकी परमार्थ संस्था द्वारा संचालित काबुल हॉस्पिटल में एक अफगान पुलिसकर्मी ने आज कर्मचारियों पर गोलीबारी की, जिसमें तीन अमेरिकी नागरिक मारे गए हाल के समय में इस शहर में विदेशी नागरिकों पर हुआ यह सबसे घातक हमला है.
अधिकारियों ने बताया कि क्योर इंटरनेशनल हॉस्पिटल में हुई इस घटना में बंदूकधारी घायल हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेद्दीक सिद्दीकी ने एएफपी को बताया कि हमलावर जिले का एक पुलिसकर्मी है.उन्होंने बताया, ‘‘उसने विदेशी नागरिकों पर उस वक्त गोलीबारी की जब वे अस्पताल में प्रवेश कर रहे थे, जिसमें तीन लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. इलाके में स्थित एक अन्य पुलिसकर्मी ने हमलावर पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. घायलों का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने एएफपी को बताया कि मारे गए लोगों में एक विदेशी चिकित्सक भी शामिल है.
अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है, ‘‘बडे दुख के साथ हम इस इस बात की पुष्टि करते हैं कि क्योर हॉस्पिटल पर हुए हमले में तीन अमेरिकी मारे गए हैं.’’ बहरहाल, गोलीबारी की घटना के बाद तालिबान प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की है.