कुआलालंपुर : मलेशिया पुलिस ने आज कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि 166 यात्रियों को लेकर बेंगलूर जा रहे विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने का कारण कहीं जानबूझकर की गई छेडछाड तो नहीं थी.
मलेशिया एयरलाइन्स का विमान एमएच192 आज टायर फटने तथा लैंडिंग गीयर में खराबी के बाद तडके वापस लौट आया. पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबूबकर ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या विमान में ऐसे लोग थे जिन्होंने जानबूझकर कोई छेडछाड की थी जिसकी वजह से विमान में समस्या हुई और उसे आपात स्थिति में उतारना पडा.
कार्यकारी परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन पुलिस से जांच कराने की बात कही है. बोइंग 737-800 159 यात्रियों और चालक दल के 7 सदस्यों को लेकर बेंगलूर के लिए रवाना हुआ लेकिन समस्या के कारण उसे आपात स्थिति में उतरना पडा.