इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शक्तिशाली सेना एवं उसके प्रमुख जनरल राहील शरीफ की आज प्रशंसा की तथा एक मजबूत अर्थव्यवस्था एवं लोकतंत्र के लिए और आतंकवाद को काबू में करने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत पर बल दिया.
नवाज शरीफ ने कहा, ‘‘ मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आतंकवाद को काबू किए बिना और एक मजबूत अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र एवं कानून का शासन लाए बिना एक विश्वसनीय रक्षा प्रणाली कायम नहीं रह सकती है. इसलिए हमें इन लक्ष्यों को पाने के लिए एक देश के तौर पर मिलकर काम करना होगा.’’ शरीफ ने एबटाबाद में काकुल सैन्य अकादमी में यह बात उस समय कही जब कुछ ही घंटों पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कल रात एक बयान जारी करके सैन्य बल की प्रशंसा की थी तथा हाल में असैन्य और सैन्य संबंधों में आई असहजता को दूर करने की कोशिश की थी.प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ आपको जनरल राहील शरीफ जैसे अधिकारियों के आचरण और जीवन को भी ध्यान में रखना चाहिए जिन्हें मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण, देशभक्ति और दक्षता के लिए जाना जाता है.’’