14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शी ने चीनी वायुसेना को हवाई और अंतरिक्ष क्षमताओं का समायोजन करने को कहा

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी वायुसेना से कहा है कि वह अमेरिका की तर्ज पर अपनी हवाई और अंतरिक्ष क्षमताओं का समन्वय कर मजबूत शक्ति के रुप में उभरने के लिए अपनी सुधार प्रक्रिया को तेज करे.‘पीएलए डेली’ अखबार की खबर के अनुसार, यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वायुसेना मुख्यालय के […]

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी वायुसेना से कहा है कि वह अमेरिका की तर्ज पर अपनी हवाई और अंतरिक्ष क्षमताओं का समन्वय कर मजबूत शक्ति के रुप में उभरने के लिए अपनी सुधार प्रक्रिया को तेज करे.‘पीएलए डेली’ अखबार की खबर के अनुसार, यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वायुसेना मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान शी ने कहा कि वायुसेना राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य रणनीति में निर्णायक भूमिका निभाती है. लिहाजा रक्षात्मक एवं आक्रामक अभियानों में शक्ति संतुलन बनाए की जरुरत है. शी चीन की 23 लाख सैनिकों वाले पीएलए के प्रमुख हैं. चीन ने 2007 में जमीन से दागे गए एक मिसाइल से अपने ही उपग्रह को नष्ट कर अपनी सैन्य-अंतरिक्ष क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया था.

हाल की खबरों के अनुसार, चीन ने उपग्रह को मार गिराने वाले एक नए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. आधुनिक क्रायोजेनिक इंजनों के प्रयोग के माध्यम से कई सफल अंतरिक्ष अभियानों के बाद चीन का आत्मविश्वास और बढ गया है. शी ने कहा कि वायुसेना यह सुनिश्चित करे कि यह किसी भी संभावित अपात स्थिति से ‘‘आसानी से और प्रभावी’’ तरीके से निपट सके.बीजिंग में ‘एरोस्पेस नॉलेज’ पत्रिका के उपप्रधान संपादक वांग या’नान ने कहा कि हवाई और अंतरिक्ष शक्तिओं के समायोजन की शी की अपील समय की मांग है. वांग ने कहा, ‘‘अमेरिका ने हवाई और अंतरिक्ष दोनों क्षेत्रों में क्षमताओं के समायोजन पर काफी ध्यान दिया है और संसाधनों का निवेश भी किया है. उसके अलावा अन्य शक्तियां भी अंतरिक्ष सैन्यीकरण की दिशा में बढ रही हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें