ओवरलैंड पार्क : अमेरिका के कंसास शहर में हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए हैं और 15 वर्षीय एक किशोर गंभीर रुप से घायल हुआ है.कल ग्रेटर कंसास शहर के यहूदी सामुदायिक केंद्र के पास लगभग 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने गोलीबारी की जिसमें दो लोग मारे गए. इसके बाद इस बंदूकधारी ने पास के विलेज शैलोम में गोलीबारी की. यहां एक महिला की मौत हो गई. बाद में इस व्यक्ति को एक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
ओवरलैंड पार्क शहर के प्रवक्ता सीन रीली ने कहा कि यहूदी सामुदायिक केंद्र में दो लोग मारे गए और एक व्यक्ति की मौत शैलोम विलेज में हुई. शैलोम विलेज इस केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस घटना के पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.ओबामा ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस की टीम से कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पास ‘‘जारी जांच में सहयोग के लिए जरुरी संसाधन होने चाहिए.’’ उन्होंने संघीय सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. ओबामा ने कहा कि गोलीबारी की खबर ‘हृदय विदारक’ है.