कोलंबो:श्रीलंका में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लिट्टे को फिर से जीवित करने की कोशिश के आरोप में 10 महिलाओं सहित 60 से ज्यादा लिट्टे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक सह पुलिस प्रवक्ता अजित रोहना ने कहा, ‘पिछले महीने हमने उनमें से 65 को गिरफ्तार किया था. सबूतों के अभाव में पांच लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया था.
’ रोहना ने कहा कि आतंकी गतिविधियों में पैसे लगाने और लिट्टे को फिर से जीवित करने संबंधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि 60 लोगों को अभी सरकार के राजपत्रित हिरासत केंद्र में हिरासत में रखा गया है.