पर्थ: मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान की तलाश में जुटी बहुराष्ट्रीय टीम हिंद महासागर में जहाज के ब्लैक बॉक्स की पडताल के लिए एक मानवरहित पनडुब्बी तैनात करेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ‘चुनौतीपूर्ण’ काम अभी कुछ दिन तक जारी रहेगा.
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री डेविड जानस्टन ने कहा कि अनुमान की तुलना में तलाशी में ज्यादा समय लग सकता है. विमान और पोत की सहायता से नवीनतम सुराग की दिशा में हरसंभव कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुष्टि करना चाहूंगा कि हमें कम से कम आगामी कुछ दिनों में सघन कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण है.’’ दक्षिण हिंद महासागर में सैन्य पोत ओसन शिल्ड को सोनिक पिंग्स का पता चला जिससे विमान के ब्लैक बॉक्स रिकार्डर को लेकर उम्मीदें बढ गयी है.
ब्लैक बॉक्स की तलाशी महत्वपूर्ण है इसके मिलने के बाद ही पता चलेगा कि आठ मार्च को विमान किन परिस्थितियों में लापता हुआ. बीजिंग जा रहे बोइंग 777 विमान एमएच 370 में पांच भारतीय सहित 239 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि पानी के प्रवाह का पता लगाने के लिए कम से कम 20 सोनर बोईज, डेटा बोईज जैसे यंत्र की सहायता ली जा रही है. अगर कहीं मलबा गया होगा तो इसकी जानकारी मिल जाएगी.