मोगादिशूः नशीले पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में काम करने वाले एक ब्रिटिश और एक फ्रांसीसी सलाहकार की मध्य सोमालिया में विमान से उतरते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.इन दोनों को कल गलकायो स्थित हवाईअड्डे के भीतर गोली मारी गई. यह शहर सोमालिया और उत्तर में स्थित स्वघोषित देश पुंटलैंड की सीमा पर स्थित है. अलकायदा से जुडा शेबाब समूह ने इन हत्याओं का स्वागत किया है लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है. यह समूह पिछले कुछ सालों में लगातार विदेशियों पर हमले करता रहा है.
पुंटलैंड में समुद्री लूटपाट रोधी शाखा के प्रमुख ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों मृतक सोमालिया के विवादित धन हस्तांतरण तंत्र पर चर्चा करने के लिए आए थे. इन दोनों के नाम तत्काल जारी नहीं किए गए.फ्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे ने एक मृतक के फ्रांसीसी मूल के होने की पुष्टि करते हुए, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से शांति के लिए काम करने वाले’’ लोगों की ‘‘कायरतापूर्ण हत्या’’ की निंदा की
ब्रितानी विदेश सचिव विलियम हेग ने एक मृतक के ब्रितानी होने की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘दोनों सोमालिया को एक बेहतर भविष्य देने के लिए नशीले पदार्थ और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ काम कर रहे थे.’’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने भी हत्याओं की निंदा करते हुए अधिकारियों से ‘‘इस अपराध की पूरी जांच करने और साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने के लिए कहा’’.सोमालिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि निकोलस के ने हत्याओं की निंदा की.