बीजिंग:पहले यूरोपीय दौरे पर अरबों डॉलर के व्यापारिक समझौते कर नयी लहर पैदा करनेवाले राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्ता में सीपीसी के एकछत्र राज के पक्ष में मजबूत तर्क देते हुए कहा कि बहु-दलीय लोकतंत्र के कई असफल प्रयासों के बाद चीन ने अंतत: एक-दलीय प्रणाली को अपनाया है.
यूरोपीय संघ के एक सप्ताह लंबे दौरे की समाप्ति पर बेल्जियम के ब्रुजेस के कॉलेज ऑफ यूरोप के छात्रों को संबोधित करते हुए शी ने कहा, चीन किसी अन्य देश की राजनीतिक प्रणाली या विकास मॉडल की नकल नहीं कर सकता है.
‘क्योंकि यह हमें रास नहीं आयेगा और इसके भयावह परिणाम होने की भी आशंकाएं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘फल भले ही एक जैसे नजर आयें, लेकिन स्वाद बहुत अलग होगा.’ उन्होंने कहा कि चीनी संस्कृति, परंपराओं, इतिहास और परिस्थितियां तय करती हैं कि चीन को एक ऐसे विकास पथ पर चलने की जरूरत है जो उसकी वास्तविकता को रास आये.