बगदाद: इराक में आज एक सुरक्षा चेक पोस्ट पर हुए हमले और आत्मघाती बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि एक पुल ध्वस्त हो गया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोसुल शहर में आज सुबह हमलावरों ने चेक पोस्ट पर सुरक्षा जांच के लिए खडे सिपाहियों पर गोलियां बरसा दीं. हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई.
हमले के कुछ ही घंटे बाद रमादी शहर के पास मुख्य अल-हौज पुल पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार उडा दी जिससे पुल ध्वस्त हो गया. विसफोट में पांच लोग मारे गए जबकि सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पुल का बडा हिस्सा यूफरेत्स नदी में गिर गया.रमादी राजधानी बगदाद से 115 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.चिकित्सा अधिकारियों ने दोनों हमलों में मरने वालों की पुष्टि की है.सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है.