अदन: यमन के हद्रामावत प्रांत में बंदूकधारियों ने आज 20 सैनिकों की हत्या कर दी. सरकारी मीडिया ने इस हमले के लिए अलकायदा को जिम्मेदार ठहराया है.सरकारी समाचार एजेंसी सबा ने खबर दी है कि प्रांतीय राजधानी मुकल्ला से करीब 135 किलोमीटर उत्तर में स्थित रीदा के निकट एक सैन्य चौकी पर हुए हमले में 20 सैनिक मारे गए.
सुरक्षा सूत्रों ने पहले कहा था कि हमले में आठ लोग मारे गए और छह घायल हुए हैं. यमन में हाल में निरंतर हमले हो रहे हैं और इन हमलों के लिए अलकायदा की अरब प्रायद्वीप की शाखा को जिम्मेदार माना जाता है.