लंदन : तुर्की ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया है. तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तईप एरडोगन ने, इस साइट पर अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद, ट्विटर को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था.
प्रधानमंत्री ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय क्या कहता है, उसकी मैं परवाह नहीं करता. ट्विटर की ओर से इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आयी है. इससे पहले भी तुर्की ने यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा चुका है. अपने संस्थापक मुस्तफा कमाल को अपमानित करने वाला वीडियो जारी किये जाने के बाद यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया.