मौसम बदलते कोल्ड, फीवर- फ्लू से हैं परेशान, राहत देंगे ये घरेलू उपचार

Meenakshi Rai

Winter Health Tips, Home Remedies: सर्दी के मौसम में बच्चों से लेकर बड़े खांसी-सर्दी, एलर्जी और फ्लू से एक ना एक बार परेशान जरूर होते हैं . ऐसे में कुछ घरेलू उपचार जैसे नमक के पानी से गरारे करना, हाइड्रेटेड रहना भी काफी मददगार साबित हो सकता है.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

कुछ प्रभावी घरेलू उपचार हैं जो सर्दी, बुखार और फ्लू से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

खुद को हाइड्रेटेड रखने से आप बेहतर महसूस करेंगे और साथ ही नाक, गले में जमाव को दूर करने में भी मदद मिलेगी. शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी, जूस, मांस और सब्जियों से बना सूप या शहद के साथ गर्म नींबू पानी का सेवन करना चाहिए.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

गले में खराश और खुजली सर्दी का एक और सामान्य लक्षण है, जिसका इलाज नमक के पानी के गरारे से किया जा सकता है.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

पर्याप्त आराम करने से न केवल कुछ लक्षणों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है, बल्कि काफी हद तक आराम मिलता है.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

सोते समय दी गई शहद की एक खुराक बच्चों में रात के समय की खांसी को दबा सकती है.

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/avocado-reduces-the-risk-of-diabetes-know-its-more-amazing-properties-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Cold Fever Flu Home Remedies | Unsplash