आ रही है रॉयल इनफिल्ड की सबसे सस्ती बाइक, तस्वीर हुई लीक

Prabhat khabar Digital

रॉयल इनफिल्ड अपनी अबतक की सबसे सस्ती बाइक लेकर आ रही है. हाल में ही इसकी टेस्टिंग हुई है. इसकी कुछ तस्वीरें सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है.

| social media

इन तस्वीरों से बाइक के लुक्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. Hunter 350 रॉयल इनफिल्ड की दूसरी बाइक से अलग है.

| social media

इस बाइक की हो रही टेस्ट राइड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही बाजार में लांच किया जायेगा. बताया जा रहा है कि यह बाइक मॉर्डन-रेट्रो स्टाइल में होगी.

| social media

इस बाइक में शानदार फिचर्स होंगे जिसमें सर्कुलर हेडलैंप्स, सर्कुलर टर्न सिग्नल, सर्कुलर मिरर और सर्कुलर टेल लैंप्स होंगे. यह बाइक Meteor 350 के जैसी हो सकती है.

| social media

इस बाइक में वाइब्रेशन कम रहने की उम्मीद की जा रही है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन भी हो सकता है. फिलहाल इस बाइक का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

| social media

इस बाइक की हो रही टेस्ट राइड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही बाजार में लांच किया जायेगा. बताया जा रहा है कि यह बाइक मॉर्डन-रेट्रो स्टाइल में होगी.

| social media

इस बाइक में शानदार फिचर्स होंगे जिसमें सर्कुलर हेडलैंप्स, सर्कुलर टर्न सिग्नल, सर्कुलर मिरर और सर्कुलर टेल लैंप्स होंगे. यह बाइक Meteor 350 के जैसी हो सकती है.

| social media

इस बाइक में सिंगल-पीस सीट्स और क्रॉप्ड फेंडर्स होंगे. Bikewale की रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कंपनी भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड हो सकती है.

| social media

इस बाइक में वाइब्रेशन कम रहने की उम्मीद की जा रही है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन भी हो सकता है. फिलहाल इस बाइक का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

| social media