Madame Tussauds Museum: विराट कोहली, Usain Bolt के साथ सेल्फी लेना हुआ आसान, बस करना होगा यह काम

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, पूर्व कप्तान और देश को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव, उसैन बोल्ट सहित स्पोर्ट्स स्टार के बारे में जानने और उनसे मिलकर सेल्फी लेना हर खेल प्रेमि का सपना रहता है. लेकिन अब अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स आइकन से मिलना और उनके साथ सेल्फी लेना बेहद आसान हो गया है.

virat kohli | pti photo

आप सोच रहे होंगे की आखिर विराट कोहली, कपिल देव सहित स्टार खिलाड़ियों से मिलना इतना आसान कैसे हो गया है. लेकिन आपको हम यहां बताना चाहते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश का पहला मैडम तुसाद म्यूजियम खुल गया है.

विराट कोहली | pti photo

मैडम तुसाद संग्रहालय में स्टार खिलाड़ियों के मोम के पुतले लगाये गये हैं. जहां आप आसानी से जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ न केवल मिल सकते हैं, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ले पायेंगे.

उसैन बोल्ट | pti photo

नोएडा में बने देश के पहले मैडम तुसाद म्यूजियम को 19 जुलाई से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस म्यूजियम में प्रवेश के लिए कुछ टिकट भी रखे गये हैं, जिसे भुगतान कर आप प्रवेश कर पायेंगे और अपने स्टार खिलाड़ियों से मिल पायेंगे.

amitabh | pti photo

म्यूजियम में विराट कोहली, कपिल देव, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, मैरीकॉम, स्टार फुटबॉलर मैसी, सचिन तेंदुलकर, डेविड बेकहम, उसैन बोल्ट सहित कई स्टार खिलाड़ियों के मोम के पुतले लगाये गये हैं.

मिल्खा सिंह | pti photo

यही नहीं मैडम तुसाद में कई बॉलीवुड स्टार के भी पुतले लगाये गये हैं. जिसमें बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, गायिका श्रेया घोसाल, सोनू निगम, आशा भोसले शामिल हैं. यही नहीं मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी सहित फेमस महानायकों के भी पुतले लगाये गये हैं.

pm modi | pti photo