Karva Chauth 2023: क्या पीरियड्स में करवा की पूजा करनी चाहिए, जानें क्या कहता है नियम

Shweta Pandey

ऐसे में अगर आपको करवा चौथ के दिन पीरियड्स यानी मासिक धर्म शुरू हो जाए तो क्या करवा चौथ की पूजा और व्रत रखना चाहिए.

Karva Chauth | social media

Karva Chauth:

पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रतपीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत रखें या न रखें इसे लेकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं.

Karva Chauth | social media

अगर आपको व्रत शुरू करने के बाद पीरियड्स आते हैं तो करवा चौथ व्रत न तोड़े बल्कि रात में चांद देखर सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

Karva Chauth | social media

इसके अलावा यदि आपको पहले से ही पीरियड्स हो रहे हैं तो भी आप करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.

Karva Chauth | social media

लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि आपको खुद ये पूजा नहीं करनी है.

Karva Chauth | social media

अगर करवा चौथ के दौरान आपको पीरियड्स हो जाएं तो खुद करवा चौथ पूजा में शामिल न हो, बल्कि अपने जगह किसी अन्य महिला से अपने स्थान पर करवा की पूजा करा लें.

Karva Chauth | social media

लेकिन आप पूजा के स्थान से थोड़ा दूर बैठकर बैठकर पूजा में शामिल हो सकती हैं.

Karva Chauth | social media

चांद को अर्घ्यबता दें आप पीरियड्स के दौरान चांद को अर्घ्य दे सकती हैं.

Karva Chauth | social media

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/cursed-durga-temple-where-haunted-sounds-come-as-soon-as-the-sunset-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

Karva Chauthso | social media