Places To Visit In Goa: गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह

Shweta Pandey

गोवा अपनी सुंदर समुद्र तटों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. चलिए जानते हैं गोवा में घूमने के लिए खूबसूरत और बेस्ट जगहों के बारे में.

गोवा | सोशल मीडिया

Places To Visit In Goa:

यूं तो गोवा का नाम आते ही मौज-मस्ती से भरा खुलापन वाला माहौल ही पहले याद आता है. यह राज्य न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है.<ul><li>कलंगुट</li><li>बागा</li><li>अंजुना</li></ul>

गोवा | सोशल मीडिया

गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह

आम भारतीय पर्यटक उत्तरी गोवा के रौनक भरे केंडोलिम, मीरामार जैसे समुद्र तटों को पसंद करते हैं.

गोवा | सोशल मीडिया

गोवा में सैर करने के लिए प्लेस

हाई क्लास, विदेशी और शांति की तलाश में गोवा जाने वाले सैलानियों को दक्षिणी गोवा के बेंबोलिम, पालोलेम, अगोंडा, कोल्वा, बेतुल, माजोरदा जैसे बीच अच्छे लगते हैं.

गोवा | सोशल मीडिया

दक्षिणी गोवा

यहां के लगभग हर बीच पर किस्म-किस्म के वॉटर स्पोर्ट मौजूद हैं.<br>

गोवा | सोशल मीडिया

गोवा कई खूबसूरत झरनों और झीलों के लिए भी जाना जाता है. यहां के बैक वॉटर चैनल भी अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

| सोशल मीडिया

बैक वॉटर चैनल

गोवा का दूधसागर झरना तो सैलानियों की खास पसंद है. गोवा के कई इलाकों में किस्म-किस्म के मसालों की खेती होती है. यहां कई राष्ट्रीय पार्क भी हैं.

| सोशल मीडिया

दूधसागर झरना

गोवा में कई किले और गुफाएं भी हैं जो देखने लायक हैं. इसके अलावा यहां पर फोर्ट कॉरजुएम, फोर्ट रशोल, फोर्ट अगुआडा, फोर्ट चापोरा है.

| सोशल मीडिया

फोर्ट कॉरजुएम, फोर्ट रशोल, फोर्ट अगुआडा, फोर्ट चापोरा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/irctc-has-brought-a-great-opportunity-to-visit-kerala-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

गोवा | सोशल मीडिया

आकर्षित मंदिर