Odisha घूमनें जाएं तो जरूऱ खाएं मशहूर मिठाई ‘रसबली’, देश-विदेश में भी चटकारे लेकर खाते है लोग

Shaurya Punj

ऐसे में अगर आप भी ओडिशा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ओडिशा के कुछ व्यंजनों का स्वाद जरूर चखना चाहिए, जिसमें से एक है प्रसिद्ध मिठाई रसबली.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

केंद्रपाड़ा की प्रसिद्ध मिठाई रसबली को मंगलवार को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला, जिससे तटीय जिले के लोगों में खुशी है.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

मुंह में पानी ला देने वाली यह स्वादिष्ट मिठाई केंद्रपाड़ा शहर के बाहरी इलाके इच्छापुर में 262 साल पुराने बालादेवजी मंदिर से निकलती है. इसमें पनीर की गहरी तली हुई चपटी लाल-भूरी पैटीज़ होती हैं जिन्हें गाढ़े और मीठे दूध में भिगोया जाता है.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

ओडिशा के केंद्रपाड़ा रसबली की उत्पत्ति यहां के 262 साल पुराने श्री बालादेवजी मंदिर से हुई है. मंदिर के इष्टदेव को रसबली ‘भोग’ के रूप में चढ़ाया जाता है.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

रसबली मंदिर में मुख्य भोगों में से एक है, जिसका निर्माण 1761 में ओडिशा में मराठा शासन के दौरान किया गया था.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

रसबली देश की सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों में से एक है. लेकिन खराब प्रचार और निर्यात सुविधाओं के कारण इसका विपणन ठीक से नहीं हो पा रहा है.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics

केंद्रपाड़ा रसबली निर्माता संघ के अध्यक्ष वैष्णव पांडा ने कहा, ‘‘जीआई टैग मिलना मिठाई निर्माताओं के लिए एक प्रोत्साहन है. यह उत्पाद की विशिष्ट पहचान के लिए काफी अहम है. मिठाई की पहचान बढ़ेगी.

GI tag to Odisha Rasabali Sweet of baladevji temple | Prabhat Khabar Graphics