Durga Puja Pandal 2023: रांची का दुर्गा पूजा इस साल होगा और भी शानदार,यहां काल्पनिक मंदिर के स्वरूप को देखेंगे

Shaurya Punj

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर 2023, रविवार से प्रारंभ हो रहा है. मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 23 अक्टूबर 2023, मंगलवार तक चलेगी.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics

रांची में पंडाल और प्रतिमा का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर कर रहे हैं. इस वर्ष आयोजन पर करीब सात लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics

श्री दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब इस वर्ष काल्पनिक मंदिर के स्वरूप के पंडाल का निर्माण करा रही है. गुलाबी और नीले रंग की खूबसूरती दिखेगी.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics

बताया गया कि इस साल पंडाल के आस-पास में आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. पंडाल के आसपास कई तोरणद्वार बनाये जायेंगे. यहां पूजा के अलावा हर शनिवार को भी भोग लगाया जाता है.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics

पंडाल के ऊपर खूबसूरत कलाकृतियां बनायी जायेंगी. यहां 97 वर्षों से नवरात्र में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पंडाल की ऊंचाई 45 फीट और 35 फीट लंबी होगी. माता की प्रतिमा 13 फीट ऊंची होगी.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics

मां का पट सप्तमी को खुलेगा. हर दिन खिचड़ी और खीर भोग का वितरण किया जायेगा, तो विजयादशमी तक होगा. लाइन टैंक तालाब में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

Durga Puja 2023 pandal of Ranchi artworks are going to be very special | Prabhat Khabar Graphics