करौंदा में है सेहत का खजाना, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के साथ एनीमिया करता है दूर

Meenakshi Rai

छोटे आकार का करौंदा जिसका स्वाद खट्टा होता है यह हरे रंग होता है जो पकने पर लाल दिखता है.

करौंदा के फायदे | unsplash

गांव देहात में यह कई जगहों पर आसानी से पाया जाता है. इसका इस्तेमाल अचार, चटनी, और सब्जी में होता है स्वादिष्ट होने के साथ ये <a href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/there-is-a-treasure-of-beauty-hidden-in-figs-it-has-a-magical-effect-on-skin-and-hair-mkh">सेहत </a>से भरा होता है.

करौंदा के फायदे | unsplash

इम्युनिटी को बढ़ाते हैं - करौंदे इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. ये शरीर की बीमारियों को दूर करने का काम करते हैं. इसमें आयरन होता है. ये शरीर में खून की कमी को पूरा करता है.

करौंदा के फायदे | unsplash

करौंदे का सेवन बॉडी की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. क्रैनबेरी या करौंदा में प्रोएंथोस्यानिडींस भारी मात्रा में होते हैं जो आपके शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति देते हैं.

करौंदा के फायदे | unsplash

करौंदा में वायरलरोधी गुण भी होते हैं. इसमें मौजूद फ्लेवोनॉल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटीम्यूटेजन और एंटीकार्सिनोजेन, ग्लूकोरेग्यूलेशन, न्यूटोप्रोटेक्टिव और एंटी- वायरल जैसे गुण आपके लिए फायदेमंद हैं.

करौंदा के फायदे | unsplash

विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, प्रोटीन जैसे तत्वों से भरपूर करौंदा आज से नहीं लंबे समय से हमारी रसोई का अहम हिस्सा रहा है.

करौंदा के फायदे | unsplash

इसमें मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी यानी एनिमिया की कमी को दूर करता है. जैम हो या जेली या फिर अचार महिलाएं किसी भी रूप में इसका सेवन कर सकती हैं जो उनके लिए लाभकारी है.

करौंदा के फायदे | unsplash

इसमें सूजन को कम करने के गुण होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से सूजन को कम करता है.

करौंदा के फायदे | unsplash

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/health-care-when-makhana-is-mixed-with-milk-it-does-magic-mkh?gallery=6b532b88-78ea-496e-b467-488b5b0f15f0" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">दूध के साथ जब मिलता है मखाना तो करता है मैजिक</span></a>

करौंदा के फायदे | unsplash