Non Veg Restaurants in Ranchi: फूड लवर्स के लिए ये है परफेक्ट च्वाइस, देखें रांची के बेस्ट नॉन वेज रेस्टोरेंट

Shaurya Punj

काव्स रेस्टोरोंट, रांचीरांची के हरमू में स्थित काव्स रेस्टोरेंट नॉन वेज फूड्स के लिए काफी फेमस है. यहां का वातावरण भी काफी हसीन माना जाता है. आप यहां के व्यंजनों का आनंद और स्वाद ले सकते हैं, जैसे कि गार्लिक फिश, मुर्ग मलाई कबाब, मटन क्रिस्पी चिली, चिकन मोमो, फिश अचारी और मटन लाइम.

Best Non Veg Restaurants in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

काव्स रेस्टोरोंट, रांची

मोती महल डिलक्समोती महल डिलक्स में नॉन वेज फूड की वैराइटी मिल जाएगी. मोती महल सभी प्रकार के उत्सव और समारोहों के लिए अनुकूलित खानपान सेवाएं भी प्रदान करते है.उनके दम का घोस्ट, मटन भुना, फियाग टिक्का तवा मसाला, प्रॉन करी, कढ़ाई घोस्ट और तंदूरी चिकन का स्वाद चखें. मोती महल मुफ्त होम डिलीवरी सेवाएं भी प्रदान करते है.

Best Non Veg Restaurants in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

मोती महल डिलक्स

सरना होटलरांची के दलादली स्थित रिंग रोड का फेमस सरना होटल लोगों में काफी फेमस हो रहा है. यहां का टाइमिंग सुबह के 10:00 से दोपहर के 3:00 बजे तक है व गुरुवार को होटल बंद रहता है. रांची में महेंद्र सिंह धौनी के फार्म हाउस से नजदीक सरना होटल का मटन चावल झारखंड के बाहर भी मशहूर है. यहां पर पत्ता से बनें पत्तल और दोने में खाना परोसे जाते हैं.

Best Non Veg Restaurants in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

सरना होटल

पंजाबी किचनपंजाबी किचन रांची के लालपुर क्षेत्र में एक प्रसिद्ध रेस्तरां है. वे छात्रों से लेकर कामकाजी कर्मचारियों तक प्रतिदिन 1000 से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करते हैं. वे अपने रेस्तरां में उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और चीनी व्यंजन परोसते हैं. पंजाबी किचन में आप शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.

Best Non Veg Restaurants in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

पंजाबी किचन

मिर्च मसालामिर्च मसाला एक बॉलीवुड थीम वाला रेस्टोरेंट है. वे विभिन्न प्रकार के उत्तर भारतीय, चीनी और महाद्वीपीय व्यंजन परोसते हैं. अगर आप बॉलीवुड के दीवाने हैं तो इस रेस्टोरेंट का माहौल आपको हैरान कर देगा. यह जन्मदिन पार्टियों और वर्षगाँठ मनाने के लिए एक आदर्श स्थान है. किशोरों और बच्चों को मिर्च मसाला का अंदरूनी भाग बहुत पसंद आता है.

Best Non Veg Restaurants in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

मिर्च मसाला