Best Tourist Places In India: भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं? सिर्फ एक नजर में यहां जानें

Shweta Pandey

Places To Visit In India: इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे जहां आप आराम से चिल्ल करने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में.

ट्रैवल का लुत्फ उठाता युवक | फोटो-सोशल मीडिया

Places To Visit In India:

केरल को "भारत का मसालों का बगीचा" कहा जाता है. अगर आप केरल घूमने की सोच रहे हैं तो यहां आप मुन्नार से लेकर अल्लेप्पी, कोच्चि, वायनाड और त्रिशूर जाना न भूलें.

केरल | फोटो-सोशल मीडिया

केरल

असम घूमने के लिए कामाख्या मंदिर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, उमानंद मंदिर, मानस राष्ट्रीय उद्यान, असम राज्य संग्रहालय, तारामंडल, नवग्रह मंदिर और नेहरू पार्क है.

असम | फोटो-सोशल मीडिया

असम

वैसे आप मनाली घूमने का अगर प्लान बन रहे हैं तो हिडिम्बा मंदिर, सोलंग घाटी, रोहतांग दर्रा, जोगिनी झरना और अर्जुन गुफा जरूर जाएं.

मनाली | फोटो-सोशल मीडिया

मनाली

जम्मू और कश्मीर को "धरती का स्वर्ग" कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता और घाटियां पूरे विश्व में मशहूर है. कश्मीर घाटी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.

जम्मू कश्मीर | फोटो-सोशल मीडिया

जम्मू कश्मीर

घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह दार्जिलिंग है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां टाइगर हिल है. जहां से सूर्योदय का दृश्य बेहद खास होता है.

दार्जिलिंग का बतासिया लूप | फोटो-सोशल मीडिया

दार्जिलिंग

नेपाल में घूमने के लिए काठमांडू, पोखरा, जनकपुर, लुंबिनी, इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम, नगरकोट, चांगुनारायण मंदिर, चितवन नेशनल पार्क, पशुपतिनाथ मंदिर है.

नेपाल | फोटो-सोशल मीडिया

नेपाल

अगर आप गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो  पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा, अक्षरधाम मंदिर जरूर जाएं.

गुजरात | फोटो-सोशल मीडिया

गुजरात

बात करें मिजोरम में घूमने वाली जगहों की तो यहां पर आइज़ोल, फौंगपुई, वनताँग जलप्रपात, चम्फाई, लुंगलेई, रीक, सेरछिप, तामदिल झील, लुंगलेई - रॉक ब्रिज और साईहा है.

मिजोरम | फोटो-सोशल मीडिया

मिजोरम

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/why-do-boys-and-girls-get-married-in-china-for-only-one-day-know-the-reason-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

मेघायल | फोटो-सोशल मीडिया

मेघायल