स्मोकिंग से सिर्फ लंग्स ही नहीं, धीरे- धीरे बर्बाद हो जाते हैं ये बॉडी ऑर्गन्स

Meenakshi Rai

सिगरेट का पैकेट खरीदते वक्त पैकेट पर देखते होंगे कि इसके नुकसान की तस्वीर बनी होती है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि इससे जल्दी बुढ़ापा लाने के साथ आँखों की रोशनी कम हो सकती है इसके अलावा स्मोकिंग और क्या - क्या नुकसान कर सकता है .

Smoking Side Effects | Unsplash

स्मोकिंग का नुकसान

रिसर्च में जो बातें सामने आयी है वो बताते हैं कि स्मोकिंग हार्ट और लंग्स पर बुरा असर डालने के साथ आपके दिमाग को भी प्रभावित करता है.

Smoking Side Effects | Unsplash

आपके दिमाग पर असर 

स्मोकिंग करने वालों को अल्जाइमर रोग का जोखिम भी बढ़ जाता है दरअसल सिगरेट पीने की आदत आपके दिमाग को समय से पहले ही बूढ़ा बना देता है.

Smoking Side Effects | Unsplash

अल्जाइमर रोग का जोखिम

फेफड़ों और दिल पर इसके साइडइफेक्ट्स पर अक्सर बात होती है लेकिन ब्रेन पर इसके साइडइफेक्ट्स पर अध्ययन ने साबित कर दिया है कि यह ब्रेन के लिए कितना हानिकारक है

Smoking Side Effects | Unsplash

ब्रेन के लिए हानिकारक

स्मोकिंगआपके ब्रेन को सिकोड़ सकता है शोध में पता चला है कि स्मोक करना भले आप छोड़ दें लेकिन ब्रेन की कोशिका जो सिकुड़ गई हैं वो फिर से अपने मूल आकार में वापस नहीं आएगी

Smoking Side Effects | Unsplash

ब्रेन को सिकोड़ सकता है धूम्रपान 

पश्चिती सभ्यता को अपनाते हुए स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है प्रेग्नेंसी के दौरान सिगरेट पीना कैंसर समेत कई बीमारियों को बढ़ाता है.

Smoking Side Effects | Unsplash

कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा 

जो महिलाएं स्मोक करती हैं उनमें बच्चेदानी का कैंसर, वेजाइना कैंसर और फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

Smoking Side Effects | Unsplash

बच्चेदानी का कैंसर, वेजाइना कैंसर का खतरा

तंबाकू में मौजूद निकोटिन और कार्बन मोनोऑक्साइड आपके फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करते हैं. इसका प्रभाव लंबे टाइम तक आपके शरीर पर बना रहता है.

Smoking Side Effects | Unsplash

निकोटिन और कार्बन मोनोऑक्साइड

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/avoid-eating-10-foods-with-curd-otherwise-you-face-severe-digestive-problems-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Smoking Side Effects | Unsplash

गर्भधारण करने में काफी समस्याएं