Moto G34 5G हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ है खास

Vikash Kumar Upadhyay

मोटोरोला ने अपने अगले स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है.

Moto G series | Social Media

मोटोरोला ने अपने अगले स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है.

Moto G34 5G में 6.5- इंच 120Hz डिस्प्ले मिलेगा, जो इस बजट में बेस्ट है.

Moto G34 5G | Social Media

Moto G34 5G में 6.5- इंच 120Hz डिस्प्ले मिलेगा, जो इस बजट में बेस्ट है.

Moto G34 5G में 50MP ड्यूल-रियर कैमरा होगा जिसमें क्वाड-पिक्सल कैमरा टेक्नोलॉजी होगी.

Camera | Social Media

Moto G34 5G में 50MP ड्यूल-रियर कैमरा होगा जिसमें क्वाड-पिक्सल कैमरा टेक्नोलॉजी होगी.

इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया जायेगा.

स्नैपड्रैगन 695 SoC | Social Media

इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया जायेगा.

Moto G34 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दिया जाएगा.

5,000mAh बैटरी | Social Media

Moto G34 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दिया जाएगा.

Moto के इस नए डिवाइस में प्री इंस्टॉल Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी मिलेगा.

Android 14 | Social Media

Moto के इस नए डिवाइस में प्री इंस्टॉल Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी मिलेगा.

मोटोरोला 9 जनवरी को Moto G34 5G को लॉन्च करेगा.

Moto G34 5G | Social Media

मोटोरोला 9 जनवरी को Moto G34 5G को लॉन्च करेगा.

लॉन्च के बाद, यह फोन Flipkart पर सेल के लिए लाइव होगा

Flipkart Sale | Social Media

लॉन्च के बाद, यह फोन Flipkart पर सेल के लिए लाइव होगा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/xiomi-hyper-os-launches-in-india-very-soon-check-eligible-devices-here-ttv" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Moto G34 5G Price | Social Media

स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसमें बैंक ऑफर लगाने पर और भी सस्ता पड़ सकता है.