गर्भावस्था के दौरान जरूरी है विटामिन डी, नहीं तो…..

गर्भावस्था के दौरान मां में विटामिन डी की कमी हो, तो पैदा होनेवाले बच्चों में जन्मजात और वयस्क होने पर मोटापा बढ़ने की अधिक संभावना रहती है. पत्रिका ‘पेडिएट्रिक ओबेसिटी’ में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 532 मां-बच्चों के जोड़े की जांच की गयी, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले मां में विटामिन डी को मापा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2018 5:50 AM
गर्भावस्था के दौरान मां में विटामिन डी की कमी हो, तो पैदा होनेवाले बच्चों में जन्मजात और वयस्क होने पर मोटापा बढ़ने की अधिक संभावना रहती है. पत्रिका ‘पेडिएट्रिक ओबेसिटी’ में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 532 मां-बच्चों के जोड़े की जांच की गयी, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले मां में विटामिन डी को मापा गया.
पता चला है कि ऐसी मां से से जन्म लेनेवाले बच्चे की कमर चौड़ी होने या 6 साल की उम्र में बच्चे के मोटे होने की संभावना अधिक होती है. विटामिन डी को ‘सनशाइन विटामिन’ भी कहते हैं. इसे हृदय रोग, कैंसर, मल्टीपल स्क्लरोसिस और टाइप 1 डायबिटीज के खतरे से जोड़ा जाता है. इसका 95 फीसदी हिस्सा धूप से आता है, शेष पांच अंडा, फिश लिवर ऑयल, दूध, पनीर, दही से मिलता है.

Next Article

Exit mobile version