कुरकुरे, चिप्स और बिस्कुट खाकर बीमार पड़ रहे झारखंड के जंगली बंदर

झारखंड के लातेहार जिला में है पतकी जंगल. यहां हजारों बंदर हैं, जो कुरकुरे, चिप्स, बिस्कुट, बादाम, ब्रेड, रोटी आदि खाने के आदी हो गये हैं. आसानी से भोजन मिल जाने की वजह से बंदरों ने अपना स्वाभाविक खाना छोड़ दिया. उनका व्यवहार बदल गया है. यह जंगली बंदरों के जीवन के लिए खतरा है.

By Mithilesh Jha | October 24, 2022 7:06 PM

Jharkhand: कुरकुरे, चिप्स और बिस्कुट खा रहे जंगलीबंदर, हुआ ये असर

झारखंड के लातेहार जिला में है पतकी जंगल. यहां हजारों बंदर हैं, जो कुरकुरे, चिप्स, बिस्कुट, बादाम, ब्रेड, रोटी आदि खाने के आदी हो गये हैं. तले-भुने भोजन के साथ इनके पेट में प्लास्टिक भी जाने लगा है. इसकी वजह से बंदरों में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. उनमें तेजी से चर्मरोग फैल रहा है. गला, फेफड़ा, पेट की बीमारियां भी बंदरों को हो रही है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ दया शंकर श्रीवास्तव ने बताया है कि आसानी से भोजन मिल जाने की वजह से बंदरों ने अपना स्वाभाविक खाना छोड़ दिया. उनका व्यवहार बदल गया है. यह जंगली बंदरों के जीवन के लिए खतरा है. उनका कहना है कि पतकी जंगल से गुजरने वाले लोग पुण्य कमाने के लिए बंदरों को भोजन दे रहे हैं, लेकिन इससे बंदरों की प्रकृति में बड़ा बदलाव आया है. वे पालतू बंदरों की तरह व्यवहार करने लगे हैं. ये बंदरों के लिए ठीक नहीं है.

Patki forest is in Latehar district of Jharkhand. There are thousands of monkeys, who have become accustomed to eating crisps, chips, biscuits, almonds, bread, roti etc. Along with fried food, plastic has also started going in their stomach. Due to this, many types of diseases are happening in monkeys. Skin diseases are spreading rapidly among them. Diseases of throat, lungs, stomach are also happening to monkeys. Wildlife expert Dr Daya Shankar Srivastava has told that due to easy availability of food, monkeys gave up their natural food. His behavior has changed. It is a threat to the life of wild monkeys. He says that people passing through Patki forest are giving food to monkeys to earn merit, but this has brought a big change in the nature of monkeys. They have started behaving like pet monkeys. This is not good for monkeys.

Next Article

Exit mobile version