तीन घंटे में दिल्ली से अमेरिका, हॉलीवुड मूवी का सीन नहीं, बूम सुपरसोनिक का ‘ओवरचर’ करेगा कमाल

Supersonic Plane Boom: कुछ सालों में दिल्ली से लंदन या अमेरिका की यात्रा प्लेन से तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी. दरअसल, अमेरिकी सरकार ने 15 सुपरसोनिक पैसेंजर फ्लाइट खरीदने का ऐलान किया है. इसके लिए यूनाइटेड एयरलाइंस और सुपरसोनिक विमान बनाने वाली कंपनी बूम सुपरसोनिक के बीच समझौता हुआ है. अमेरिका साल 2029 तक अपने पैसेंजर्स के लिए सुपरसोनिक फ्लाइट्स शुरू करने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 9:03 PM

USA का 2029 तक Supersonic Plane उड़ाने का प्लान, यहां देखिए जरूरी जानकारी | Prabhat Khabar

Supersonic Plane Boom: कुछ सालों में दिल्ली से लंदन या अमेरिका की यात्रा प्लेन से तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी. दरअसल, अमेरिकी सरकार ने 15 सुपरसोनिक पैसेंजर फ्लाइट खरीदने का ऐलान किया है. इसके लिए यूनाइटेड एयरलाइंस और सुपरसोनिक विमान बनाने वाली कंपनी बूम सुपरसोनिक के बीच समझौता हुआ है. अमेरिका साल 2029 तक अपने पैसेंजर्स के लिए सुपरसोनिक फ्लाइट्स शुरू करने वाला है. सुपरसोनिक प्लेन धरती से 60 हजार फीट (18,300 मीटर) की ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं. सुपरसोनिक प्लेन आवाज की रफ्तार से तेज गति से चलते हैं. दावा किया जाता है कि सुपरसोनिक प्लेन पूरी तरह कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होंगे.

Next Article

Exit mobile version