UPSC में बिहार-झारखंड का दिखा दम, TOP-10 में पांच होनहार, ट्विटर पर ‘जिय हो बिहार के लाला’ ट्रेंडिंग

यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो गया है. शुक्रवार की शाम यूपीएससी के रिजल्ट को जारी कर दिया गया. इसमें एक बार फिर से बिहार और झारखंड के छात्रों का दबदबा दिखा. यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. टॉप 10 उम्मीदवारों में झारखंड और बिहार से पांच लोगों ने जगह बनाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2021 2:50 PM

UPSC Results 2020: Bihar और Jharkhand का दिखा दम, Top-10 में 5 Students शामिल | Prabhat Khabar

UPSC Results 2020: यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो गया है. शुक्रवार की शाम यूपीएससी के रिजल्ट को जारी कर दिया गया. इसमें एक बार फिर से बिहार और झारखंड के छात्रों का दबदबा दिखा. यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. 12वीं की पढ़ाई चिन्मया स्कूल बोकारो से करने के बाद शुभम ने आईआईटी बाम्बे से बीटेक किया. अगर टॉप टेन की लिस्ट को देखें तो बिहार और झारखंड के पांच लोगों ने इसमें जगह बनाई है. UPSC परीक्षा के टॉप 10 उम्मीदवारों में झारखंड और बिहार से पांच लोगों ने जगह बनाई है. झारखंड के यश जालुका चौथे और डॉ अपाला मिश्रा नौवें स्थान हैं. बिहार के शुभम ऑल इंडिया टॉपर हैं.

Next Article

Exit mobile version