Amethi News : अमेठी में इंसान और सारस की दोस्ती की चर्चा का विषय जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इस दोस्ती की कहानी से प्रभावित होकर अमेठी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी युवक और सारस से मिलने की इच्छा जताई. इसके बाद वह उसके गांव पहुंच गए. सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक दिन के दौरे पर अमेठी पहुंचे थे. अखिलेश यादव गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सारस के दोस्त आरिफ से मिले. गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने साथ सपा मुखिया को जोधपुर मंडखा गांव ले गए. वह आरिफ और सारस पक्षी से मुलाकात किए. उन्होनें मुलाकात के दौरान कहा कि इंसान और सारस पक्षी की दोस्ती के बारे में जानकर मैं स्वंय को रोक नहीं पाया और उनसे मिलने गांव चला आया. video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए