UP Election 2022: प्रदेश में बुलडोजर बाबा का खिताब पा चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पांचवे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन प्रयागराज में ताबड़तोड़ जनसभा और रैली कर भाजपाइयों में जोश भरा. योगी ने करछना और प्रतापपुर विधानसभा में जनसभा किया. जनसभा के बाद योगी ने शाम पांच बजे प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ के समर्थन में रैली की. रैली में युवाओं में जहां जबरदस्त जोश दिखा वहीं, चार साल की कनिका अग्रवाल भी अपने मातापिता के साथ रैली में पहुंची थी. खास बात यह है कि कनिका अपने सिर पर बुलडोजर का टॉय बतौर समर्थन लगा कर पहुंची थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए