सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वह 10 बार विभिन्न सदनों के सदस्य रहें. 1967 में विधान सभा के सदस्य चुने गए.1977 में पहली बार राज्य मंत्री, 1980 में लोक दल के अध्यक्ष, 1982 से 1985 तक उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में पद संभाला था.1990 में वह चंद्रशेखर की पार्टी जनता दल में शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की. 2004 में मैनपुरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता. 2014 में उन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान दो सीटों आजमगढ़, मैनपुरी से चुना लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए