मां ने गहने बेचे… खुद भी बेचा अखबार! संघर्षों के बीच ऐसे आईएफएस अधिकारी बने पी बालमुरुगन

पी बालमुरुगन ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. 2019 में बतौर आईएफएस ऑफिसर पहली पोस्टिंग मिली. इस वक्त बालमुरुगन राजस्थान के डूंगरपुर वन विभाग में अधिकारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 8:00 PM

मां ने गहना बेचा खुद भी बेचा अखबार! संघर्षों के बीच ऐसे आईएफएस अधिकारी बने पी बालमुरुगन

सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. कामयाब होने के लिए जीतोड़ मेहनत लगती है. जो लोग बिना किसी की परवाह किए पूरी लगन से मेहनत करते हैं, कामयाबी उनके कदम चूमती है. तमिलनाडु की राजधानी केलकट्टलाई के रहने वाले पी बालमुरुगन ने इसे साबित किया है. बालमुरुगन की मां ने बच्चों का लालन-पालन करने के लिए अपने सभी गहने बेचे. खुद बालमुरुगन मां की मदद करने और पढ़ाई जारी रखने के लिए अखबार बेचा करते थे. ऐसी परिस्थिति के बीच पढ़ाई करते हुए बालमुरुगन ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में शामिल हुए. उनकी सफलता की कहानी वाकई प्रेरणा देने वाली है. पी बालमुरुगन ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. 2019 में बतौर आईएफएस ऑफिसर पहली पोस्टिंग मिली. इस वक्त बालमुरुगन राजस्थान के डूंगरपुर वन विभाग में अधिकारी हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version