Rashifal Toady 23 February 2021 : मेष राशि विदेश से सम्बन्धित परियोजनाओं से आपको लाभ प्राप्त होगा. आपके व्यवहार से लोग काफी प्रसन्न रहेंगे. वृषभ राशिफल समाज में आप मेलजोल बढ़ा सकते हैं. अनजान व्यक्तियों से लेन-देन में सावधानी रखें. तुला राशिफल अपने शत्रुओं को कमजोर न समझे. धर्मकर्म के प्रति थोड़ी अनास्था या अत्यधिक आस्था जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सिंह राशिफल भावनात्मक बातों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ जुड़े रहेंगे. मीन राशि कमाई से अधिक खर्च होने से आप परेशान हो सकते हैं.