पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोने जेवरात के थोक कारोबारी संजीव कुमार की एसएस ज्वेलर्स शाप में धावा बोलकर 15 मिनट में करीब 14 करोड़ के आभूषण लूटकर फरार हो गए. लूटपाट के बाद भागने के क्रम में स्थानीय दुकानदारों ने एक अपराधी को दबोच लिया. पकड़े गए अपराधी का नाम साधु बताया जा रहा है. उसके पास से कट्टा, सफेद रंग की अपाचे बाइक और कुछ ज्वेलरी बरामद हुई है. यह घटना शुक्रवार को दोपहर दो बजे की है. दुकानदारों का आरोप है कि सूचना देने के 40 मिनट बाद कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. इससे स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच गई होती तो अपराधी पकड़े जाते. इस घटना के विरोध में शनिवार को स्वर्ण व्यापारियों ने आभूषण दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की पहचान हो गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. देखिए वीडियो....