उपेक्षित है परमवीर शहीद अलबर्ट एक्का का गांव, शहादत दिवस पर देखिए ये खास रिपोर्ट

गुमला जिला के जारी गांव में जन्में अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में अपनी शहादत दी थी. उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 10:43 PM

शहादत दिवस मनता है फिर भुला दिये जाते हैं परमवीर अल्बर्ट एक्का

गुमला जिला के जारी गांव में जन्में अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में अपनी शहादत दी थी. उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. लेकिन आज इस परमवीर का गांव मूलभूत सुविधा की कमी का सामना कर रहा है. जनजातीय बहुल जारी गांव में जन्में अल्बर्ट एक्का ने साल 1971 के भारत पाकिस्तान जंग में पाकिस्तानी बंकरों को तबाह करते हुए 3 दिंसबर को अपनी शहादत दी थी. उन्होंने ना केवल पाकिस्तानी सैनिकों को चारों खाने चित्त किया बल्कि अपने साथियों की जान भी बचाई….

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version