मेलबर्न : मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी दी. इसके साथ ही उसने कॉकपिट में घुसने का प्रयास भी किया. इसके बाद चालक दल को यहां हवाई अड्डे पर विमान वापस लाने को मजबूर होना पड़ा. इस 25 वर्षीय व्यक्ति के बारे में समझा जाता है कि वह आॅस्ट्रेलियाई नागरिक है.उस पर चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने काबू किया और फिर इसे बेल्ट से बांध दिया.
इस खबर को भी पढ़ेंः विमान में ISIS के समर्थन में नारेबाजी, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
मिल रही सूचना के अनुसार, कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को बुधवार की देर रात तुल्लामरीन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 30 मिनट बाद हवाई अड्डे पर वापस आने को मजबूर होना पड़ा और आपात स्थिति में उतरना पड़ा.विमान के उतरने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी पुलिस हिरासत में है.
विक्टोरिया पुलिस के अधीक्षक टॉनी लांगडॉन के हवाले से कहा गया है कि हमारा मानना है कि यात्रियों और चालक दल की कार्रवाई वीरतापूर्ण थी. उन्होंने स्थिति को शांत किया और विमान को सुरक्षित आने दिया. उन्होंने कहा कि घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है और पुलिस व्यक्ति को उसकी मानसिक बीमारी के इतिहास की वजह से जानती है. उन्होंने कहा कि उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था, जिसे पुलिस देखते ही समझ गयी कि वह बम नहीं है.