काहिरा : मिस्र की सेना ने अभी हाल ही में कॉप्टिक इसाइयों पर किये गये आतंकवादी हमलों का करारा जवाब देते हुए उनके ठिकानों पर हवाई हमले किये. बताया जा रहा है कि दक्षिण काहिरा में आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकवादियों ने इसाइयों ने हमला किये थे, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गयी थी.
इस खबर को भी पढ़ें : मिस्र के सिनाई में आतंकवादी हमले में चार जवान शहीद
मिस्र सेना ने फेसबुक और ट्विटर के अपने आधिकारिक पेज पर जवाबी कार्रवाई की यह घोषणा की. यहां मिस्र सेना के प्रवक्ता ने तामीर-अल-राफे ने एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सेना के विमान हमले के लिए रवाना होते नजर आ रहे हैं. बयान में कहा गया कि सेना का अभियान अभी जारी है.
इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल अल-सीसी ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा कि मिस्र की सेनाओं ने लीबिया में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर हमले किए हैं. हालांकि, सीसी ने उस स्थान का खुलासा नहीं किया, जहां वायुसेना ने आतंकवादी ट्रेनिंग कैंपों पर हमले किये.
गौरतलब है कि इसाइयों पर हुए हमले में आतंकियों का हाथ होने की जानकारी मिलने के बाद सेना ने ये हवाई हमले किये हैं. गृह मंत्रालय ने कहा कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने एक बस और अन्य वाहनों पर हमला किया, जिनमें कॉप्टिक काहिरा से 250 किलोमीटर दक्षिण में मिन्या गवर्नोरेट स्थित अंबा सैमुअल मोनेस्ट्री जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बंदूकधारी तीन वाहनों पर सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों की संख्या आठ से 10 के बीच थी, जिन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी थी.