नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने यह साफ किया है कि उसे अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एससीओ बहुराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक कराये जाने को लेकर पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किये जाने की कोई जानकारी नहीं है.
इस खबर को भी पढ़ें : अमेरिका ने मोदी-शरीफ द्विपक्षीय मुलाकात की सराहना की
मोदी और शरीफ के आठ एवं नौ जून को कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले से जब यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने अस्ताना में मोदी की यात्रा के दौरान बैठक आयोजित किये जाने का अनुरोध किया है. इसके जवाब में बागले ने कहा कि मुझे अभी तक ऐसा कोई अनुरोध किये जाने की कोई जानकारी नहीं है.