रांची :झामुमो के विधायक विद्युत वरण महतो ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर सीट से भाजपा विद्युत को टिकट देगी. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 19 मार्च को दिल्ली में होनेवाली है. इसी बैठक में श्री महतो के नाम पर मुहर लग सकती है.
इधर, मंगलवार को भाजपा सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के दिल्ली में मुलाकात की. जानकारी के अनुसार बैठक में जमशेदपुर सीट को लेकर प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई. श्री महतो दिल्ली में ही अर्जुन मुंडा के साथ जमे हुए हैं. ऐसे में संभावना है कि वह बुधवार को श्री महतो पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. पिछले एक सप्ताह से श्री महतो को पार्टी में शामिल कराने की चर्चा चल रही है.
श्री महतो लगातार भाजपा के वरीय नेताओं के साथ संपर्क में हैं. इधर राजनीतिक हलकों में सीट को लेकर सरयू राय और विमल कीर्ति सिंह का नाम भी चल रहा था. अर्जुन मुंडा के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद से पार्टी प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है.
* भाजपा संसदीय दल की बैठक में बन सकती है सहमति
* अर्जुन मुंडा ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से की मुलाकात, जमशेदपुर सीट पर चर्चा,सरयू राय व विमल कीर्ति के नाम पर भी चर्चा