Advertisement
नजर तो है वोट पर, लेकिन माध्यम बना है शादी समारोह
मसौढ़ी : प्रत्याशियों की नजर अपने-अपने वार्ड के मतदाताओं पर है और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए वे हर हथकंडा अपना रहे हैं. विवाह के इस मौसम में चुनाव होने की वजह से कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिन्हें इसके पहले कोई भी समारोह में सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया, वे आज […]
मसौढ़ी : प्रत्याशियों की नजर अपने-अपने वार्ड के मतदाताओं पर है और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए वे हर हथकंडा अपना रहे हैं. विवाह के इस मौसम में चुनाव होने की वजह से कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिन्हें इसके पहले कोई भी समारोह में सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया, वे आज सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं .
शादी- विवाह के इस मौसम में चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों की नजर एक- एक वोट पर है .उसे अपने पक्ष में करने और अपना पक्ष मजबूत करने के लिए विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी अपने खास समर्थकों के साथ शादी समारोह का एक भी निमंत्रण को छोड़ना नहीं चाहते.
नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे प्रत्याशियों की रुचि इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़-सी गयी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वार्ड के अंदर किसी भी शादी समारोह में उसके घर पहुंच घर के सदस्यों से भी बढ़- चढ़ कर आगंतुकों का आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.सेवा भी उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा है मानो समारोह उनके घर का ही है. सेवा में कोई कमी न रह जाये इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement