9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के नेतृत्व में बनेगी थर्ड फ्रंट की सरकार : मलय घटक

रांची: विधानसभा मैदान में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में ममता बनर्जी के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट की केंद्रीय सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि झारखंड में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी. […]

रांची: विधानसभा मैदान में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में ममता बनर्जी के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट की केंद्रीय सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि झारखंड में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी. ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही देश में सरकार बनेगी. विधानसभा चुनाव में भी पार्टी झारखंड की सभी 81 सीटों से उम्मीदवार खड़ा करेगी. झारखंड का अगला मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस का ही होगा. सम्मेलन में मंजू कुमारी, परमेश्वर महतो के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर दिलीप चटर्जी, परवेज हसन, मुन्नी हांसदा, सुलतान, बेलस तिर्की, रामशरण ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.

पार्टी के मंत्री को भी नहीं जानते चमरा: विधायक चमरा लिंडा तृणमूल कांग्रेस के पश्चम बंगाल के मंत्री का नाम भी नहीं जानते हैं. हालांकि, उन्होंने मंत्रियों का झारखंड में आने पर स्वागत किया.

किसने क्या कहा
झारखंड में तीन विधायकों के आने से पार्टी काफी मजबूत हुई है. पार्टी झारखंड की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. झारखंड में अब तक किसी पार्टी ने गरीबों के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. तृणमूल कांग्रेस के नीति-सिद्धांतों को अमल में लाकर गरीबों को न्याय दिलाया जा सकता है.

सोमेन महापात्र
प बंगाल के मंत्री

झारखंड बनने के बाद से वे मुद्दों को लेकर राजनीति कर रहे हैं. अब तक आदिवासियों को राष्ट्रीय दल के नेताओं ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. आदिवासी हितों की रक्षा और स्थानीयता के एजेंडे पर लड़ाई जारी रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़े हैं. झारखंड में निर्दलीय विधायकों का मनोबल तोड़ा जाता था. अब ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी अपने एजेंडे पर दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी.
चमरा लिंडा, विधायक

कार्यकर्ता ममता बनर्जी के आदर्शो और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. अनुशासन में रह कर लड़ाई लड़ने को तैयार हो जायें.
बंधु तिर्की, विधायक

राजनीति में मेरा अनुभव लगभग 40 वर्षो का है. अब तक सभी दलों ने यहां के लोगों का शोषण किया है. वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के संसाधन बाहरी हाथों को बेच दिये हैं. बाहरी व्यक्ति राज्य के संसाधनों का दोहन कर रहे हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही गरीबों का कल्याण संभव है.
ददई दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें