रांची: कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय को रांची से टिकट दिये जाने के मामले पर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस आलाकमान ने अब तक रांची सीट को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भी झारखंड की बची हुई दो सीटों पर फैसला नहीं हुआ है.
रांची के साथ कोडरमा सीट पर भी घोषणा होनी है. इधर, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, ऑस्कर फर्नाडीस ने रांची संसदीय सीट और राजनीतिक हालात को लेकर रिपोर्ट सौंप दी है. ऑस्कर की रिपोर्ट के बाद सुबोध समर्थक उत्साहित हैं.
कांग्रेस के दूसरे आला नेताओं ने भी श्री सहाय सहित उनके समर्थकों आश्वस्त किया है. पिछले चार दिनों से श्री सहाय और उनके समर्थक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. पार्टी के आला नेताओं से मिल कर टिकट की दावेदारी की है. श्री सहाय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल कर अपनी बात रखी थी. समर्थक उत्साहित हैं और दलील दे रहे हैं कि श्रीमती गांधी से मुलाकात के बाद संभावनाएं बढ़ी हैं. श्री सहाय को टिकट नहीं देना होता, तो वह नहीं मिलतीं.
आज घोषणा संभव
कांग्रेस के आला नेताओं के मुताबिक, गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान प्रत्याशियों की घोषणा कर सकता है. सुबोधकांत सहाय के मामले में भी गुरुवार को फैसला आने की उम्मीद है.